वाराणसी : देर रात तुलसी घाट पर नहा रहा युवक डूबा, NDRF कर रही शव की तलाश 

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : ओमकारनाथ 

वाराणसी। जिला प्रशासन (District Administration) और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस (Varanasi Commissionerate Police) नहाने की दृष्टि से खतरनाक तुलसी घाट (Tulsi Ghat) पर चेतावनी बोर्ड (warning board) और बैरेकेडिंग (barricading) कर रही है पर उसके बाद भी लोग नहाने से नहीं रुक रहे और दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं। इसी क्रम में देर रात तुलसी घाट पर नहा (take a bath) रहे तीन दोस्तों में से एक की डूबने (drowning) से मौत हो गयी, जिसका शव (dead body) सुबह से एनडीआरएफ (NDRF) के गोताखोर तलाशने में लगे हैं। तीनों आइसक्रीम पार्लर में काम करते हैं और देर रात किसी पार्टी से छूटने के बाद गंगा घाट पर घूमने पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें : वाराणसी : मालवीय मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
 

अर्दली बाजार के रहने वाले इशू, दिलीप कुमार और राहुल एक साथ आइसक्रीम पार्लर में काम करते हैं और पार्टी में आइसक्रीम का स्टाल चलाते हैं।  इन्ही में से एक दिलीप ने बताया कि बीती रात हम ईशू और राहुल एक पार्टी से काम करके खाली हुए थे 2 बजे के करीब। इशू ने कहा कि चलो गंगा जी चलते हैं घूमने और हम लोग घाट पर आ गए। यहां आये तो तीन चार लोग नहा रहे थे। 

यह भी पढ़ें :साइबर सेल वाराणसी ने सार्वजनिक स्थानों और बैंकों में चलाया जागरुकता अभियान, साइबर फ्राड से बचाव की दी जानकारी

दिलीप ने बताया कि उन्हें नहाता देख के इशू (22) बोला की चलो हम लोग भी नहाते हैं और हम लोग भी पानी में उतर गए। इसके कुछ ही देर बाद इशू डूबने लगा और उसने मेरा पैर पकड़ लिया और हमें भी खींच के अंदर लेकर चला गया।  हम किसी तरह ऊपर आये और चिल्लाये तो किसी ने गमछा फेका उसे हमने पकड़ लिया, लेकिन इशू ने हमारा पैर छोड़ दिया और फिर वह बाहर नहीं आया। 

यह भी पढ़ें : कबीर महोत्सव : मन लागो यार फकीरी ने बांधा समा, दूसरी निशा में तेरहताली नृत्य ने लोगों को किया मोहित
 

वहीं राहुल ने बताया कि सभी अर्दली बाजार उल्फत बीबी के हाते के रहने वाले हैं। रात में जब हम लोग नहा रहे थे तो इशू डूबने लगा और दिलीप का पैर पकड़ लिया।  दिलीप भी अंदर गया पर बाहर आया तो किसी ने गमछा फेंक कर उसे बचा लिया। इसी दौरान इशू भी एक बार ऊपर आया पर फिर अंदर चला गया।  दोबारा वह बाहर नहीं निकला। इसके दस मिनट के बाद हमने पुलिस को फोन किया और उसके घर वालों को भी सूचना दी। 

फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम शव को तलाशने में लगी हुई थी और परिजन गंगा के किनारे बैठे गुमसुम इशू के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

देखें तस्वीरें

Varanasi A young man taking a bath at Tulsi Ghat drowned late at night
 

Varanasi A young man taking a bath at Tulsi Ghat drowned late at night

Varanasi A young man taking a bath at Tulsi Ghat drowned late at night

Varanasi A young man taking a bath at Tulsi Ghat drowned late at night

Varanasi

Share this story