वाराणसी : एसी बसों का किराया 10 फीसदी हुआ कम, सस्ता होगा सफर
Mar 22, 2025, 09:42 IST

WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। रोडवेज की एसी बसों में सफर अब सस्ता होगा। निगम की ओर से एसी बसों के किराये में 10 फीसदी की छूट दी गई है। यह 22 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि यह छूट 22 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी। जनरथ और शताब्दी बसों के किराये में अलग-अलग छूट दी गई है। तीन बाई दो का किराया 1.45 रुपये प्रति किलोमीटर, दो बाई दो बस सेवा का किराया 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर तय किया गया है।
इसी तरह बाल्वो में 2.30 रुपये प्रति किलोमीटर तो वातानुकूलित शयनयान का किराया 2.10 रुपये प्रति किलोमीटर कम हुआ है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।