सुधाकर शरण पांडेय ने संभाला वाराणसी के जिला प्रोबेशन अधिकारी का कार्यभार

रिपोर्ट : नोमेश कुलदीप
वाराणसी। जिला प्रबोशन अधिकारी के पद पर सुधाकर शरण पांडेय ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समस्या का निस्तारण करना हमारा प्रथम दायित्व है ताकि पूर्व की तरह वाराणसी जिला प्रथम स्थान पर ही रहे।
उन्होंने कहा कि वाराणसी जनपद में महिला कल्याण विभाग के द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं में हमेशा उत्कृष्ट रहा है। सभी समीक्षा में यह टॉप रहा है। हमारा भी यही प्रयास रहेगा कि ये टॉप पर रहे और हमारी सभी संस्थाएं बेहतर कार्य करें। हम लोग प्रतिदिन जन सुनवाई करते हैं। सुबह कार्यालय के समय में 10 से 11 बजे तक और इसके अलावा तहसील दिवस, जिलाधिकारी द्वारा सन्दर्भित, आईजीआरएस या मुख्यमंत्री पोर्टल से सम्बंधित शिकायतों की लगातार मॉनिटरिंग और निस्तरण हो रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारा विभाग बाल श्रम और अन्य मामलों में शिकायतकर्ता को समझने के बाद उसकी शिकायत का निस्तारण करते हैं ताकि उन्हें कोई दुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि काशी में काम करने को मिला है।
देखें वीडियो