तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने स्वीकारा जनादेश, कहा- करेंगे हार की समीक्षा

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने स्वीकारा जनादेश, कहा- करेंगे हार की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने स्वीकारा जनादेश, कहा- करेंगे हार की समीक्षा


नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। राज्य में अपेक्षा के अनुसार नतीजे नहीं आएं, सीटें नहीं मिलीं, लेकिन केन्द्र में हम तीसरी बार सरकार बनाकर खुश हैं।

बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में अन्नामलाई ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि तमिलनाडु से भी भाजपा का लोकसभा सदस्य संसद में जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम निराश नहीं है और कड़ी मेहनत करेंगे। इस हार का विश्लेषण करेंगे और एक सप्ताह में इस पर चर्चा करेंगे।

अन्नामलाई ने इंडी गठबंधन के लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत पर शुभकामनाएं देते हुए अपना सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे राज्य में कल्याणकारी योजनाएं लाने में सांसदों का समर्थन करेंगे। इस चुनाव को हम एक सबक के रूप में देखते हैं और हम पहले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में हम अपने उम्मीदवारों को जिताएंगे। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के. अन्नामलाई ने कोयंबटूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज

Share this story

News Hub