महान व्यक्तित्व थे बाबू जगजीवन रामः मल्लिकार्जुन खरगे

WhatsApp Channel Join Now
महान व्यक्तित्व थे बाबू जगजीवन रामः मल्लिकार्जुन खरगे


- बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती पर आज यहां समता स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार तथा अन्य गण्यमान्य लोग शामिल हुए।

सर्वधर्म प्रार्थना समारोह में शामिल लोगों ने बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर खरगे ने कहा कि बाबू जगजीवन राम एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने शोषित वर्गों के अधिकारों और जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई में पांच दशक समर्पित कर दिए। सामाजिक न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पूर्ण थी। एक स्वतंत्रता सेनानी और एक कुशल प्रशासक के रूप में बाबू जगजीवन राम ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज उनकी जयंती (समता दिवस) पर हम उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

Share this story