राष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबु चेरोबा की शुभकामनाएं दी

नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शनिवार को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबू चेरोबा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुडी पड़वा, चेती चांद, नवरेह और साजिबू चेरोबा के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”
Also Read - कार-ट्राेले की भिड़ंत, महिला सहित तीन की मौत
उन्होंने कहा कि वसंत ऋतु के आगमन पर मनाए जाने वाले ये त्योहार भारतीय नववर्ष की शुरुआत का प्रतीक हैं। ये त्योहार भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाते हैं। ये उत्सव सामाजिक एकता और आपसी संबंधों को नया आयाम देते हैं। इन त्योहारों पर नई फसल की खुशी में हम उत्सव मनाते हैं और प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा, “मेरी कामना है कि ये सभी त्योहार हमारे समाज में सौहार्द्र और एकता की भावना को मजबूत बनाएं और हम सब मिलकर नई ऊर्जा के साथ देश के विकास में अपना योगदान दें।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार