भविष्य की नौसेना तैयार करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर जोर

WhatsApp Channel Join Now
भविष्य की नौसेना तैयार करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर जोर


- नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा चरण नई दिल्ली के नौसेना भवन में शुरू

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। नौसेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा चरण नई दिल्ली के नौसेना भवन में शुरू हो गया है। कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने उद्घाटन भाषण दिया। उन्होंने भविष्य की नौसेना को तैयार करने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर जोर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नौसेना कमांडरों से बातचीत के दौरान अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित व्यापक मुद्दों पर चर्चा की।

नौसेना कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में क्षेत्र कमांडरों, कमान और नौसेना मुख्यालय के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीएनएस ने सफल परिचालन अभ्यासों, प्लेटफार्मों की उच्च परिचालन उपलब्धता के लिए नौसेना को सराहा। उन्होंने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के साथ संयुक्त अभियानों के माध्यम से लड़ाकू तैयार बल बनाए रखने में नौसेना की उपलब्धियों की सराहना की। घरेलू जहाज निर्माण उद्योग पर प्रकाश डालते हुए नौसेना प्रमुख ने भविष्य के लिए तैयार सेना के निर्माण के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया।

नौसेना प्रमुख ने उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य में भारतीय महासागर क्षेत्र में भारतीय नौसेना के दायित्व, बहुपक्षीय और द्विपक्षीय अभ्यासों में शामिल होने के महत्व को दोहराया। उन्होंने तटीय देशों को ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ और आईओएस सागर की तैनाती जैसी गतिविधियों के माध्यम से समर्थन देकर एकजुट होने का आह्वान किया। नौसेना प्रमुख ने कर्मचारियों को सात प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया, जिसमें युद्ध लड़ना और मुकाबला दक्षता, बल स्तर और क्षमता विकास, बेड़े का रखरखाव और ऑपरेशन लॉजिस्टिक्स, नवीन प्रौद्योगिकियों का नवाचार और एकीकरण, संतुलित कार्यबल विकास, परिचालन और संगठनात्मक चपलता और अन्य राष्ट्रीय एजेंसियों और हितधारकों के साथ तालमेल हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नौसेना कमांडरों से बातचीत की। उन्होंने वैश्विक व्यवस्था में बदलती गतिशीलता और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा संरचना सहित अंतरराष्ट्रीय संबंधों से संबंधित व्यापक मुद्दों पर इसके प्रभाव पर बात की। सीएनएस ने भारतीय नौसेना के ऑपरेशनल डेटा फ्रेमवर्क, स्पेस विजन, नौसेना विमानन सुरक्षा और नौसेना से परे सेवानिवृत्ति और जीवन पर वन-स्टॉप संदर्भ मार्गदर्शिका से संबंधित प्रकाशन जारी किए।-----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम

Share this story

News Hub