योग से शरीर स्वस्थ व स्वास्थ्य से स्वस्थ विचार: डॉ सूर्या यादव

WhatsApp Channel Join Now
योग से शरीर स्वस्थ व स्वास्थ्य से स्वस्थ विचार: डॉ सूर्या यादव


प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। योग से स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन, स्वस्थ मन से स्वस्थ जीवन रहता है, तभी विचार निकलता है। यह बात शुक्रवार को महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय केसर भवन में सौ दिवसीय योग महाकुम्भ के उपलक्ष्य में आयोजित व्याख्यान माला एवं प्रशिक्षण का शुभारम्भ के मौके पर मुख्य वक्ता डा. सूर्या यादव ने कहा।

उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शरीर से स्वस्थ मन, स्वस्थ मन से स्वस्थ जीवन पर विचार प्रस्तुत किया। न्यूरोपैथी के अन्तर्गत होने वाली प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । विद्यालय के सचिव अरविन्द मिश्र ने धन्यवाद उद्बोधन किया।

इस अवसर पर रवीन्द्र मोहन गोयल, सुधीर गुप्ता, आचार्य सुनील शर्मा, आचार्य अभय कुमार पाण्डेय, आचार्य गोपालकृष्णपण्डा, आचार्य अंकित पाठक, आचार्य राकेश श्रीवास्तव एवं समस्त वैदिक बटुक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन आचार्य हरिओम् शुक्ल ने किया। आज से प्रतिदिन केसर भवन प्रातः 5 से 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें वेद बटुकों के साथ समाज की भी भागीदारी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story