वाराणसी में सियासी तकरार: करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष की चुनौती से गरमाया माहौल, सपा नेता संदीप मिश्रा के घर बढ़ाई गई सुरक्षा, एक दिन पहले CP से मांगी थी सुरक्षा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। शहर की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। करणी सेना उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी और समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा के बीच जुबानी जंग ने अब सड़कों तक उतरने के संकेत दे दिए हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस तनाव को और हवा दे दी है। 

वीडियो में राकेश सिंह ने संदीप मिश्रा को सीधे तौर पर ललकारते हुए कहा, "मैं बीएचयू चौराहे पर आ रहा हूँ, मुझसे मिलो!" दरअसल, यह प्रतिक्रिया संदीप मिश्रा के उस कथित बयान के खिलाफ थी, जिसमें उन्होंने करणी सेना को "जलाकर मार डालने" की बात कही थी। इस बयान ने करणी सेना के समर्थकों और नेतृत्व को भड़काया, और अब मामला पूरी तरह से खुली चुनौती तक पहुंच चुका है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, संदीप मिश्रा के शिवपुर स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांशीराम आवास चौकी प्रभारी गौरव सिंह की अगुवाई में दो कांस्टेबल उनके घर की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन की कोशिश है कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को समय रहते टाला जा सके।

यह पहला मौका नहीं है जब संदीप मिश्रा विवादों के केंद्र में आए हों। कुछ दिन पहले करणी सेना वाराणसी के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मिलकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।
 

Share this story