पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर टिप्पणी से आक्रोश, फूंका खड़गे का पुतला 

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर टिप्पणी से आक्रोश, फूंका खड़गे का पुतला 


बलिया, 04 फरवरी (हि.स.)। राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर की गई टिप्पणी के बाद उनके गृह जिले बलिया में जबरदस्त आक्रोश है। चंद्रशेखर को चाहने वाले लोगों ने खड़गे के विरोध में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया।

आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के पुतले को जूते चप्पल की माला पहना कर जुलूस निकाला। भारी भीड़ के बीच टीडी कॉलेज चौराहे पर खड़गे का पुतला दहन किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व पीएम चंद्रशेखर बलिया की बागी धरती के लाल थे, जिन्होंने अपनी योग्यता और संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित किया। देश की लोकसभा ने उन्हें सर्वोच्च सांसद के सम्मान से सम्मानित किया। जब चंद्रशेखर किसी बात पर सदन में बोलते थे तो पक्ष और विपक्ष की राजनीति करने वाले लोग बिल्कुल शांत होकर उनकी बात को सुनते थे। ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय एवं अमर्यादित तरीके से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके मल्लिकार्जुन खड़गे ने न सहने वाला अपराध किया है। जिसके लिए उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।

वक्ताओं ने राज्यसभा के सभापति से मांग करते हुए कहा कि ऐसे असभ्य और मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को देश के सर्वोच्च सदन में बैठने का अधिकार नहीं है, उसे तुरंत राज्यसभा से बर्खास्त कर देना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन अभी सांकेतिक है और अगर हमारी मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।

वक्ताओं में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, पूर्व महामंत्री हेमंत पाठक, सुरजीत सिंह परमार, टीडी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह, राघव सिंह, जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र विक्रम सिंह, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष, संतोष पांडेय, उपेंद्र सिंह, अविनाश सिंह अदालत, अमित सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश सिंह टिंकू, मकनू सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, ऋषिकेश पांडेय, पिंटू गोंड, अनुराग पटेल आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी

Share this story

News Hub