बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत
Apr 6, 2025, 20:46 IST
WhatsApp Channel
Join Now

मीरजापुर, 6 अप्रैल (हि.स.)। कछवां थाना क्षेत्र के भटौली घाट पक्का पुल के पास रविवार शाम एक सड़क हादसे में संतोष कुमार साहनी (25) पुत्र गिरजा साहनी की मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार को संतोष कुमार भटौली तेरही कार्यक्रम में गया था। लौटते समय जब वह बाइक से घर आ रहा था, तभी एक अनियंत्रित काले रंग की बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और बोलेरो वाहन की पहचान की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा