कल्जीखाल के बीडीओ को हटाने पर अड़ी युवा कांग्रेस
पौड़ी गढ़वाल, 22 मार्च (हि.स.)। युवा कांग्रेस पौड़ी ने कल्जीखाल के खंडविकास अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि कल्जीखाल के बीडीओ ने सरकार के तीन साल कार्यकाल पूरे होने पर एक पार्टी विशेष के पदाधिकारियों के लिए निमंत्रण पत्र जारी किया है।
सीडीओ को ज्ञापन देते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा सरकार के तीन साल के कार्यक्रम को लेकर कल्जीखाल खण्ड विकास अधिकारी ने एक पत्र जारी किया है। पत्र में कर्मचारियाें काे कार्यक्रमाें में शामिल हाेने के लिए कहा गया है।
उन्हाेंने कहा कि यह न्याय संगत नहीं है और ऐसा प्रतीत हाेता है कि खंड विकास अधिकारी पार्टी विशेष के कार्य कर रहे हैं। कहा कि उनकी निष्पक्ष कार्यशैली भी संदिग्ध है व उनके द्वारा पद की मर्यादा का उल्लंघन किया गया है। युवा कांग्रेस ने कहा कि जल्द ही कल्जीखाल के बीडीओ का निलंबन नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर छात्रसंघ सचिव अमन नेगी, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अंकित सुंदरियाल, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मुकुल कुमार, आयुष थपलियाल आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह