अंतर्राष्ट्रीय ठंगों के गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय ठंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
देहरादून, 22 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इन अपराधियों में 10वीं पास एक अपराधी भी शामिल है, जो सबको प्रशिक्षित कर रहा था। साइबर अपराधी फर्जी व्यवासायिक खाते से करोड़ों का लेन देन करते पाए गए हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय गैंग से क्रिप्टो करेंसी से रुपये का लेन देन किया गया है।
ठगों के मोबाइल से क्रिप्टो करेंसी के लाखों रुपये बैलेंस में पाए गए। एसटीएफ इस मामले पर बड़ी कार्यवाही करेगा।
दक्षिण एशियाई देशों से संचालित हो रहे साइबर अपराधों के नेटवर्क के सम्बन्ध में माह मार्च वर्ष 2025 के प्रथम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा म्यामार से 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया गया, जिनमें से 22 नागरिक उत्तराखण्ड राज्य के थे। इस संदर्भ में डीजी उत्तराखण्ड ने एसएसपी एस.टी.एफ के पर्यवेक्षण में एक टीम बनाई। इस टीम द्वारा सीबीआई तथा आई4सी के साथ मिलकर संयुक्त पूछताछ की गयी।
पूछताछ में इन साइबर अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। 20 मार्च को इस संदर्भ में मुकदमा दर्ज किया गया। और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई। 22 मार्च को टीम ने थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थान महाराणा प्रताप चौक से आगे थानों रोड़ पर जिला पंचायत चुंगी के पास से दो अपराधियो हरजिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह तथा सन्दीप सिंह पुत्र पश्मिन्दर सिंह उधमसिंह नगर को एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 01 लैपटाप, 07 मोबाईल, 01 पासपोर्ट, 02 चैक बुक, 03 डेबिट कार्ड, 02 पैन कार्ड, 01 पास बुक, 01 अदद स्टाम्प मोहर एवं सुभम इन्टरप्राईजेज के नाम से मोहर लगे 04 एस0बी0आई0 बैंक के फार्म आदि बरामद किए गए। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इनके दी गई जानकारी के अनुसार अपराधी प्रलोभनों के माध्यम से करंट अकाउंट खुलवाकर अपने पास रख लेते थे और एक ऐप के माध्यम से इनके खतों से लीक किया जाता था और पैसा निकालकर क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से ठगा जाता था। लाभांश के रूप में इन दोनों को एक करोड़ 20 लाख से अधिक की धनराशि मिल चुकी है। आरोपी संदीप सिंह हरजिंद्र सिंह के मोबाइल के डिजीटल वालेट से लाखों की क्रिप्टो करेंसी पाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र