सेवानिवृत्ति पर उप कोषाधिकारी जोशी के कार्यों की सराहना

नैनीताल, 31 मार्च (हि.स.)। कोषागार नैनीताल में सोमवार को बेतालघाट के उप कोषाधिकारी सुरेश चन्द्र जोशी की सेवानिवृत्ति पर विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जोशी की कोषागार में निरंतर 40 वर्षों की सेवा की सराहना की गई और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने श्री जोशी की कार्यकुशलता व निपुणता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने वादों से संबंधित प्रकरणों का यथासमय निस्तारण कर विभाग को अपनी सेवाओं से लाभान्वित किया। समारोह में सेवानिवृत्त सहायक कोषाधिकारी मनोज साह व आनंद प्रकाश, सेवानिवृत्त कोषाधिकारी भूपेन्द्र बिष्ट तथा कोषागार के रणजीत नेगी, रितेश मेहरा, पूजा पडलिया खुल्बे, नीतू आर्या, बसंत जोशी, पूजा कन्याल, जय भारती, कमल सुनौरी, सुनील रावत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी