आदिवासी समाज की आवाज नहीं दबा सकती हेमंत सरकार: बाबूलाल

WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी समाज की आवाज नहीं दबा सकती हेमंत सरकार: बाबूलाल


रांची, 07अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा। मरांडी सोमवार को कांके, पिठौरिया के बालू गांव पहुंचे तथा सरहुल जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी ली। मरांडी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रशासन मामले की लीपापोती कर सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कान खोलकर सुन लें कि तुष्टिकरण की आड़ में आदिवासी समाज की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि प्रशासन तत्काल आरोपियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करे, जिससे भविष्य में इस तरह का दुस्साहस करने की कोई हिम्मत न कर सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story