माता वैष्णों देवी मंदिर में बासंती नवरात्रा भंडारा के साथ संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
माता वैष्णों देवी मंदिर में बासंती नवरात्रा भंडारा के साथ संपन्न


रामगढ़, 6 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में बासंती नवरात्रा रविवार को भंडारा के साथ संपन्न हुआ।

इस भंडारे में रामगढ़ सहित आस-पास क्षेत्रों के लगभग बारह हजार अधिक श्रद्धालुओं ने मां वैष्णों देवी का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में बासंती नवरात्रा बीते 30 मार्च को कलश स्थापना से शुरू हुआ था, जो रविवार को माता के अटूट भंडारा के साथ संपन्न हुआ।

भंडारा सुबह 8 बजे से शुरू हुआ, जो शाम तक चला। इस भंडारे में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर माता का जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।

इस भंडारे को सफल बनाने में पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव, महासचिव महेश मारवाह सहित बिरादरी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story