सीएसजेएमयू के कानूनी सहायता शिविर से लाभान्वित हुए ग्रामीण

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू के कानूनी सहायता शिविर से लाभान्वित हुए ग्रामीण


कानपुर, 04अप्रैल ( हि. स.)। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्ट ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम मलिकपुर , ब्लॉक-मैथा कानपुर देहात में कानूनी सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री उपस्थित रहे। यह जानकारी शुक्रवार को कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर प्रशांत ने दी।

मुख्य अतिथि अधिवक्ता चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 20 ग्राम वासियों की कानूनी समस्याओं का समाधान कर उनको उचित राय प्रदान की। उन्होंने कहा कि शिविर में कुछ वाद सिविल प्रकृति के कुछ फौजदारी के एवं अन्य समस्याएं महिलाओं से संबंधित थी ।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर प्रशांत ने किया। कार्यक्रम के अंत में सहसंयोजक डॉ राहुल तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में ग्राम की प्रधान सोनी देवी एवं प्राथमिक स्कूल की अध्यापिका अनीता कनौजिया ने शिविर को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। विश्वविद्यालय के आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज विभाग के स्वयंसेवकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story

News Hub