हिसार : वर्क वीजा पर विदेश भेजने के नाम पर 9 व्यक्तियों से 15.97 लाख ठगे
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड परहिसार, 22 मार्च (हि.स.)। पीएलए चौकी पुलिस ने वर्क वीजा पर विदेश भेजने के नाम से की गई 15 लाख 97 हजार की ठगी मामले में एक शनिवार काे एक आरओपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पंजाब के बरनाला निवासी गगनदीप उर्फ अमनदीप को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष ने शनिवार को बताया कि आरोपी ने 9 व्यक्तियों से वर्क वीजा पर पोलैंड भेजने के नाम पर 15 लाख 97 हजार रुपए की ठगी की। आरोपी यहां के कैमरी रोड पर ऐम कंसलटेंट नामक एजेंसी चलाता था। शिकायतकर्ता ने उक्त एजेंसी का विज्ञापन ऑनलाइन देखकर आरोपी के पास आए। आरोपी ने उन्हें कहा कि वह 7 हजार रुपए का फाइल चार्ज लेकर उन्हें पोलैंड में वर्क वीजा पर भिजवा देगा। इसमें शिकायतकर्ताओं के पास वर्क वीजा की वीडियो भेज पैसे की डिमांड की और साथ ही एयर टिकट देने की बात कह 9 व्यक्तियों से 15 लाख 97 हजार रुपए की ठगी की और शिकायकर्ताओं को नकली वीजा और एयर टिकट दिए। इसके बारे में गौतम बुद्ध नगर निवासी तेजवीर सिंह सहित 9 व्यक्तियों ने उक्त आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी। पुलिस उक्त आरोपी से आगामी पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर