पलवल :अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए बहीन में आईआईटी संस्थान आवश्यक:शिव सिंह रावत

WhatsApp Channel Join Now
पलवल :अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए बहीन में आईआईटी संस्थान आवश्यक:शिव सिंह रावत


पलवल, 31 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में एक नई आईआईटी की स्थापना की योजना के तहत ऐतिहासिक गांव बहीन में इस प्रतिष्ठित संस्थान की माँग को लेकर सोमवार क एक महापंचायत का आयोजन किया गया। यह पंचायत बहीन के बड़े बंगले पर, रावत पाल के प्रमुख सुमेर जेलदार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें गाँव के गणमान्य लोग शामिल हुए। महापंचायत के दौरान, ग्राम पंचायत बहीन ने 300 एकड़ भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव ज़िलाधिकारी, पलवल को भेजा है। इस भूमि का प्रस्ताव सरकारी मानकों के अनुसार है और इसे लागू करने के लिए पंचायत ने एक 21 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो सरकार और राजनीतिक नेतृत्व से मिलकर इस माँग को पूरा कराने का प्रयास करेगी। इस महापंचायत में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. शिवसिंह रावत (पूर्व अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग एवं आईआईटी दिल्ली से पीएचडी) ने बहीन में आईआईटी की स्थापना के समर्थन में कहा कि बहीन गाँव के पास 300-500 एकड़ भूमि मुख्य सड़क पर उपलब्ध है, जिसे पंचायत ने ज़िलाधिकारी, पलवल को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भेजा है। हरियाणा में ऐसी बड़ी ज़मीन शायद ही किसी अन्य पंचायत के पास हो। पंचायत इससे भी अधिक भूमि देने के लिए तैयार है।

बहीन गाँव, होडल-नूँह मुख्य मार्ग पर स्थित है, जो वर्तमान में चार लेन के राजमार्ग में बदला जा रहा है।

यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-248ए और एनएच-8 से जुड़कर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी। उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमाएँ भी महज 15-20 किलोमीटर दूर हैं, जो इसे रणनीतिक दृष्टि से उपयुक्त बनाती हैं। बहीन क्षेत्र बेहद शांतिपूर्ण और सुरक्षित है। यहाँ 1947 के बाद से कोई भी दंगा-फसाद नहीं हुआ है। यह इलाका भाईचारे, शांति और सौहार्द के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे आईआईटी जैसे संस्थान के लिए आदर्श स्थल बनाता है। डॉ. रावत ने कहा, बहीन सरकार के सभी मानकों पर खरा उतरता है और यदि यहाँ आईआईटी स्थापित होती है, तो यह क्षेत्र हरियाणा की मुख्यधारा का अभिन्न हिस्सा बन जाएगा। यह प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ और ‘अंत्योदय’ के संकल्प को भी साकार करने में सहायक होगा।

इस पंचायत में विक्रम सिंह (सरपंच), परशाद (सरपंच), रतन (सरपंच), कर्ण नम्बरदार, सोहन मास्टर, अजीत सिंह (डिप्टी डीईओ), राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मा. वेदराम शर्मा, अशोक रावत (डीएफएससी), महेंद्र (प्रिंसिपल), सुखबीर, तेजपाल मास्टर सहित गाँव के कई वरिष्ठ एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story