नारनौल को मुख्यमंत्री ने दी पांच प्रोजेक्ट की सौगात

नारनौल, 22 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को जिला महेंद्रगढ़ को लगभग 20 करोड़ दस लाख 85 हजार रुपये की लागत से तैयार पांच प्रोजेक्ट की सौगात दी। जिला स्तर पर हमीदपुर बांध पर आयोजित इस कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के एसई राजेश खत्री व बुजुर्ग ग्रामीणों ने इसका शुभारंभ किया। जिला के नागरिकों ने बड़ी एलईडी के जरिए सीएम का संबोधन भी सुना।
इन प्रोजेक्ट के तहत महेंद्रगढ़ नहरी जल सेवा डिवीजन नारनौल से अटल भूजल योजना के तहत रामपुरा सब माइनर से आरसीसी पाइपलाइन बिछाकर गांव खेड़ी में लगभग 3 करोड़ 57 लाख 44 हजार रुपये की लागत से तैयार नहरी जल भंडारण टैंक का उद्घाटन किया। इस आरसीसी भंडारण टैंक की क्षमता 74.15 मिलीयन लीटर है। इससे गांव खेड़ी के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इससे तीन सौ एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी तथा प्रत्येक वर्ष 150 घन फीट जल की बचत होगी।
इसी तरह दोहान नदी तल में हमीदपुर बांध से गांव बदोपुर तक लगभग 118.84 लाख रुपए की लागत से तैयार कच्ची ड्रेन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इससे नौ गांव बदोपुर, भांखरी, जादूपुर, हमीदपुर, खटोटी कलां, खटोटी खुर्द, दोहर कलां, मेहरमपुर व गांव गहली लाभान्वित होंगे। इससे लगभग 32 सौ एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी तथा प्रति वर्ष छह हजार क्युसिक जल की बचत होगी।
अलीपुर माइनर स्थित पंप हाउस एएलएम-1 से गांव दोखेरा एवम् सैदअलीपुर के तालाब तक लगभग एक करोड़ 48 लाख 37 हजार रुपये की लागत से तैयार डीआई पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया। पंप हाउस एएलएम-1 के पास एक पंपिंग सेट स्थापित करने के साथ पंपिंग व्यवस्था का निर्माण करना है। एक हजार 65 मीटर लंबाई की दबाव इकाई प्रणाली की डीआई पाइपलाइन दो सौ मिलीमीटर व्यास की बिछाई गई है। इससे ग्राम पंचायत दोखेरा और सैद अलीपुर के निवासियों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है। इससे 125 एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी। इससे हर साल 70 कयुसिक पानी की बचत होगी।
इसी तरह गांव मांडोला में विभिन्न तालाबों को जोड़ने के लिए लगभग 528.45 लाख रुपए की लागत से तैयार दबाव ईकाई प्रणाली की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया। इससे छह सौ एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी।
इसी कड़ी में गांव दुलोठ में विभिन्न तालाबों को जोड़ने के लिए लगभग 857.75 लाख रुपए की लागत से तैयार दबाव इकाई प्रणाली की पाइपलाइन बिछाने के कार्य का उद्घाटन किया। इससे 12 सौ एकड़ क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी। इन परियोजनाओं से जिले के भूजल स्तर में सुधार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला