गुरुग्राम: शिक्षा में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित

-संपर्क स्टार टीचर, संपर्क स्टार स्कूल, निपुण मैटर्स और निपुण बेस्ट प्रेजेंटर्स को संपर्क फाउंडेशन द्वारा किया गया चयनित
-हैश टैग जीरो ड्रॉप आउट मिशन में शामिल एजुकेशन वॉलिंटियरो को मिला सम्मान
गुरुग्राम, 31 मार्च (हि.स.)। निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत गुरुग्राम जिले में संपर्क फाउंडेशन द्वारा सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संपर्क स्मार्टशाला ऐप का बेहतरीन उपयोग कर रहे सरकारी स्कूल के अध्यापकों को संपर्क स्टार अध्यापक के रूप में सम्मानित किया गया। संपर्क टीवी डिवाइस एस बॉक्स का सरकारी विद्यालय में अत्यधिक उपयोग करने पर संपर्क टॉप विद्यालय को भी सम्मानित किया गया।
गुरुग्राम जिले में बेहतर प्रदर्शन कर रहे मेंटर्स जिसमें एबीआरसी एवं बीआरपी को भी संपर्क फाउंडेशन द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जून माह में आयोजित चार दिवसीय एफएलएन ट्रेनिंग प्रोग्राम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अध्यापकों को बेस्ट प्रेजेंटर्स तथा हैश टैग जीरो ड्रॉप आउट मिशन में अहम भूमिका निभाने वाले मैजिक बस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों एवं साक्षी एनजीओ के अध्यापकों तथा अन्य अध्यापकों को भी इस प्रोग्राम में सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह आयोजन के मुख्य अतिथि रहे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम ने सभी को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी का वितरण कर सम्मानित किया। जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि इस प्रोग्राम में करीब 250 अध्यापकों को सम्मानित किया गया है, जिसमें सभी को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्रदान की गई।
इस सम्मान समारोह में बीआरसी दीप्ति बोकन एवं वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य चंचल नौहरिया, जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा, एबीआरसी सोनम यादव, संपर्क फाउंडेशन के जोनल मैनेजर अंकित पाठक, सुरेश मलिक हेड टीचर उपस्थित रहे। एबीआरसी सोनम यादव ने मंच संचालन करते हुए संपर्क फाउंडेशन का परिचय एवं संपर्क फाउंडेशन के फाउंडर विनीत नायर जिनका लक्ष्य सरकारी विद्यालयों के शिक्षण शैली में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कक्षा कक्ष को ट्रांसफॉर्म करने के बारे में अध्यापकों को जानकारी दी। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनि राम ने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत संपर्क फाउंडेशन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर