कैथल:पंचायतों व सरपंचों के सहयोग से जरूरतमंद रोगियों को दी आहार किट

WhatsApp Channel Join Now
कैथल:पंचायतों व सरपंचों के सहयोग से जरूरतमंद रोगियों को दी आहार किट


कैथल, 1 अप्रैल (हि.स.)। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी गुहला कार्यालय में ग्राम पंचायतों, सरपंचों के सहयोग से निक्षय मित्र योजना के तहत बनाए गए डोनरों/दाताओं और उन द्वारा गोद लिए गए 81 जरूरतमंद टीबी पीडि़त रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। गुहला खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी समिता ने बताया कि डीसी प्रीति के दिशा-निर्देशों अनुसार तथा एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से टीबी पीडि़त रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि टीबी से ग्रस्त रोगियों को पौष्टिक किट उपलब्ध करवाने के लिए खंड गुहला के संरपचों द्वारा छह मास तक पौष्टिक आहार किट उपलब्ध करवाने का जिम्मा उठाया है। उन्होंने आमजन का भी आह्वान किया कि हमें बढ़चढ़ कर हर स्तर पर पीडि़त रोगियों का सहयोग करना चाहिए। जिला रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने बताया कि जिला कैथल टीबी से मुक्ति की ओर अग्रसर है। टीबी के लक्षण आएं तो तुरन्त डाक्टर के पास जाएं। टीबी रोग में दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार आना, रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन घटना आदि प्रमुख लक्षण है। आधुनिक जांच और ईलाज की सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त उपलब्ध है। अधूरे उपचार से ड्रग रजिस्टेंट टीबी हो सकती है। टीबी के जीवाणु खांसने और छीकनें से फैलते है। खांसते समय मुंह ढक़ कर रखें, अत: हमें सावधानी बरतनी चाहिए। बीमारी चाहे कोई भी हो, बीमार व्यक्ति को मानसिक रूप से मजबूत रहना चाहिए। इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डॉ. संदीप बातिश, डॉ. अमन बंसल, शुभम आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub