सोनीपत: शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या पर उपायुक्त सख्त

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      शहर में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या पर उपायुक्त सख्त


सोनीपत, 3 फ़रवरी (हि.स.)। उपायुक्त

डॉ. मनोज कुमार ने नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर के डबल स्टोरी

रोड पर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। सोमवार को उन्होंने कहा

कि लोगों के घरों के आगे सीवरेज का पानी जमा न हो, इसके लिए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित

की जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उपायुक्त

ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि आवश्यक हो तो इस पानी को किसी दूसरी सीवरेज

लाइन में स्थानांतरित करने की व्यवस्था करें। डबल स्टोरी रोड पर जल निकासी की समस्या

को लेकर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया और समस्याओं के

कारणों का पता लगाकर तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

निरीक्षण

के दौरान, उपायुक्त ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार के साथ सांरग रोड,

ओल्ड डीसी रोड, गांव शाहपुर तुर्क और बाबा नगर की सीवरेज समस्याओं पर भी चर्चा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहर की सीवरेज समस्याओं पर एक बैठक आयोजित

कर यह पता लगाया जाए कि किन-किन स्थानों पर परेशानी बनी हुई है और उनके समाधान के लिए

ठोस कदम उठाए जाएं।

निरीक्षण

के दौरान स्थानीय नागरिकों से बातचीत में सामने आया कि रोहतक रोड फ्लाईओवर के नीचे

अवैध मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं, जिनके दुकानदार वेस्टेज को सीवर में डाल देते

हैं। इसके कारण सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और समस्या और अधिक बढ़ गई है। इस

पर उपायुक्त ने तुरंत नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाईओवर के नीचे स्थित

अवैध मीट की दुकानों को तत्काल बंद करवाया जाए। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा सीवरेज

समस्या के समाधान के लिए मुख्यालय को भेजी गई सभी फाइलों की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराई

जाए, ताकि इन मुद्दों को उच्च स्तर पर उठाकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story