देशबंधु कॉलेज परिसर में छात्रों पर लाठी चार्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज परिसर में फेस्ट के दौरान छात्रों के झगड़े को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस की लाठी चार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वहां खड़े छात्र बना रहे हैं।
वीडियो में पुलिसकर्मी छात्रों को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाई गई थी। लेकिन वहां हंगामा होने के बाद पुलिसकर्मियों ने छात्रों की पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था।
पुलिस ने एक शिकायतकर्ता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कालकाजी स्थित देशबंधु कॉलेज में रविवार रात छात्रों के लिए फेस्ट का आयोजन किया गया था। कॉलेज परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के अंदर अवैध प्रवेश कराया जा रहा था। कुछ बाहरी लोग अंदर प्रवेश करना चाहते थे, जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसी को लेकर कॉलेज के छात्रों व अन्य गुटों के बीच विवाद शुरू हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी