विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मातृ शिशु स्वास्थ्य पर लोगों को किया जाएगा जागरूक: सीएस

WhatsApp Channel Join Now
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मातृ शिशु स्वास्थ्य पर लोगों को किया जाएगा जागरूक: सीएस


- कहा, स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है

पूर्वी चंपारण,06 अप्रैल (हि.स.)।विश्व स्वास्थ्य दिवस 07 अप्रैल को हर वर्ष की भांति दैनिक स्वास्थ्य के साथ मातृ शिशु स्वास्थ्य को लेकर लोगो को जागरूक किया जायेगा। इस दिन स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष रूप से लोगों को अपने दैनिक स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जागरूक किया जायेगा। साथ ही मातृ- शिशु स्वास्थ्य पर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि मातृ -शिशु मृत्यु दर में कमी हो सकें। उक्त बाते रविवार को सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने कही।

उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है,इसलिए जन समुदाय का स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है।सीएस ने बताया की इस दिवस की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना के साथ हुई थी। जिसका मकसद स्वस्थ जीवन शैली अपने और स्वास्थ्य की गंभीरता को लेना था। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हर साल लगभग 03 लाख महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के कारण अपनी जान गंवा देती हैं। इसके अलावा, 02 मिलियन से ज़्यादा बच्चे अपने जीवन के पहले महीने में ही मर जाते हैं और लगभग 02 मिलियन बच्चे मृत पैदा होते हैं। यह एक बहुत ही दुखद आंकड़ा है, जो हर 07 सेकंड में लगभग 1 रोकी जा सकने वाली मौत को दर्शाता है। इसलिए मातृ एवं नवजात की मृत्यु दर को कम करने पर फोकस किया जा रहा है। बच्चों को नियमित टीकाकरण कराया जा रहा है इसे शत प्रतिशत करने हेतु प्रयास किए जा रहें है।

उन्होंने कहा कि एईएस जैसे गंभीर रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए घरेलू प्रसव मुक्त पंचायत का अभियान चलाया जा रहा है। उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों के उचित शल्य प्रबंधन के लिए प्रथम रेफरल इकाई को क्रियाशील एवं मजबूत किया जा रहा है। सदर अस्पताल स्थित विशेष चिकित्सा देखभाल इकाई को भी चलाये जा रहे है, आरोग्य दिवस एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाकर उनकी प्रसव पूर्व जांच की जा रही है। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहें है। वहीं गैर-संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर जाँच किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story