पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी हुए सख्त, शातिर अपराधियों पर नजर रखने का दिया निर्देश

पंचायत चुनाव के मद्देनजर एसपी हुए सख्त, शातिर अपराधियों पर नजर रखने का दिया निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। एसपी अमित कुमार ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग की। चुनाव में अशांति फैलाने वाले शातिर अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव की तैयारी पहले ही कर लें। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार कर जल्द उपलब्ध कराएं। हिस्ट्रीशीटरों व टाप-10 अपराधियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाएं। अधिक से अधिक वांछितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। ताकि चुनाव में शांति बनी रहे। उन्होंने लाइसेंसी असलहों को शीघ्र जमा कराने के निर्देश दिए। बोले, असलहा की दुकानों की नियमित जांच की जाए। मानक की अनदेखी करने वाले दुकानदारों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। 

ये भी पढ़ें - सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है : अजय राय 

सीओ व थानाध्यक्ष मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें। इस दौरान ग्रामीणों से बातकर वस्तु स्थिति से वाकिफ हो जाएं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर चुनाव के दौरान हुई हिंसक घटनाओं आदि के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें। उन्होंने शराब तस्करी पर लगाम लगाने पर जोर दिया। कहा, पंचायत चुनाव के दौरान मिलावटी व अवैध शराब की खपत हो सकती है। ऐसे में सतर्कता बरतने की जरूरत है। मिलावटी शराब बनाने वालों पर नजर रखी जाए। वहीं तस्करों पर भी कार्रवाई की जाए। एएसपी दयाराम सरोज, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, प्रीति तिवारी समेत सभी थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story