सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है : अजय राय
वाराणसी। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है। बता दें की एमपीएमएलए कोर्ट में अजय राय के भाई की हत्या का केस चल रहा है जो की मुख्तार अंसारी के विरुद्ध है ऐसे में अजय राय ने अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी पर रविवार को सरकार ने अजय राय के मौजूदा गनर को भी हटा लिया जिसके बाद कांग्रसियों में आक्रोश है।
इस सम्बन्ध में अजय राय ने बताया कि लगभग चार सालों से मेरे साथ एक गनर पूर्व विधायक की वजह से जो सरकारी नियम है, 10 प्रतिशत अंशदान का उसके अनुरूप दिया गया था। रविवार को एकाएक हमें मैसेज मिला की सरकार का निर्देश है की आप को जो गनर दिया गया है उसे फ़ौरन रिलीज़ कर थाने भेज दें और इसके बाद वो गनर वापस हो गया और पुलिस लाइन में अपनी आमद करवा लिया।
अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम सब लोग लगातार उत्तर प्रदेश सरकार की कमियों को उजागर कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। यहां पर जो कमियां हैं उसे आप सब के माध्यम से जनता के बीच में ले जा रहे हैं। उससे ये सरकार पूरी तरह से बौखलाई है और सरकार प्रयास में है के कैसे अजय राय और कांग्रेस पार्टी को समाप्त करे। उसके तहत ये सब योजनाएं चल रही है। अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पूरी तरीके से दिखावटी कार्य कर रही है और हमें परेशान कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है।
अजय राय ने कहा कि हम लोग लगातार डिमांड कर रहे हैं और उसी के तहत पूर्व में एक गनर दस प्रतिशत अंशदान पर दिया था उसे भी रिलीज़ करवा दिया। ये सिर्फ दिखावटी कार्य कर रहे हैं और पंजाब से मुख्तार अंसारी को वापस लाने की बात पर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा था तो जिस व्यक्ति ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ गवाही एमपी एमएलए कोर्ट में उसकी सुनवाई हो रही है उस व्यक्ति की सुरक्षा हटाना साजिश के संकेत हैं और सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है।
सरकार के ऊपर आरोप लगाया कि जो लोग अपराधी हैं उन्हें बचाना चाहती है और जो लोग समाज का कार्य कर रहे हैं उन्हें दबाना चाहती है और उनकी हत्या करवाना चाहती है।
देखिए वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।