चंदौली : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर हुआ मॉक ड्रिल, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का हुआ प्रदर्शन

चंदौली : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर हुआ मॉक ड्रिल, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने का हुआ प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल संरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ कार्यस्थल पर भी पूर्ण संरक्षा बनाये रखने को लेकर सदैव कार्यरत है। कार्यालय या अन्य कार्यस्थल पर किसी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मजबूत तैयारी रखने के क्रम में गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एक फायर फाइटिंग ट्रेनिंग व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय फायर ब्रिगेड के फायर फाइटरों, नागरिक सुरक्षा दल के कार्यकर्ताओं तथा डीडीयू मंडल के स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। 

सबसे पहले नागरिक सुरक्षा दल के कार्यकर्ताओं एवं स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा आकस्मिक विस्फोट होने पर राहत कार्य के अंतर्गत बैंडेज, स्ट्रेचर कैरिंग, क्रोलिंग आदि का सजीव प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अग्निशमन विभाग, पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के द्वारा फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया गया। साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने, खुले मैदान में आग लगने पर आग बुझाने, बचाव कार्य का प्रदर्शन एवं आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों पर भी जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें- वाराणसी ट्रैफिक पुलिस का जवान दिव्यांग भिखारी के लिए बन गया फरिश्ता, हो रही प्रशंसा 

अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन द्वारा नागरिक सुरक्षा दल अग्निशमन विभाग तथा स्काउट एंड गाइड का इस अति उपयोगी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर डीडीयू मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इकबाल अहमद, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार, वरीय मंडल सामग्री प्रबंधक पीके श्रीवास्तव, मंडल यांत्रिक अभियंता (ईएनएचएम) गौरव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष सिंह एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी नीरज मिश्रा भी रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story