वाराणसी ट्रैफिक पुलिस का जवान दिव्यांग भिखारी के लिए बन गया फरिश्ता, हो रही प्रशंसा
वाराणसी। पुलिसकर्मियों को लगातार कम्यूनिटी पुलिसिंग की तरफ ध्यान देने की बात की जा रही है। पुलिस हमेशा जनता की मददगार रही और रहती भी है उसके बाद भी आगरा जैसी घटनाएं सामने आती है और पुलिसकर्मी शहीद होते हैं। इसके बावजूद वर्दी में मुस्तैद सिपाही जनता की सेवा के लिए तत्पर है। वह गरीब अमीर का मोह नहीं देखता।
ऐसी ही शानदार पुलिसिंग की एक तस्वीर गुरुवार को गिरजाघर चौराहे पर देखने को मिली जब गुज़रते वाहनों से बच-बच कर सड़क के पार जाना चाह रही दिव्यांग बुज़ुर्ग महिला भिखारी को हाथ पकड़कर ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड ने न सिर्फ सड़क पार कराई बल्कि उन्हें सुरक्षित जगह भी पहुंचाया।
ट्रैफिक पुलिस वाराणसी में बतौर हेडकांस्टेबल तैनात चंद्रभूषण यादव की ड्यूटी आज सुबह 8 बजे से गिरजाघर चौराहे (रामपुरा चौराहा) पर लगी हुई है। ट्रैफिक के सफल संचालन के बीच चन्द्रभूषण का एक कार्य इस समय सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि आम जन के लिए भी नज़ीर बन गया है। चंद्रभूषण यादव ने बताया कि ड्यूटी के दौरान एक बुज़ुर्ग महिला भिखारी जो की दिव्यांग है अपनी हाथ गाड़ी हाथ के सहारे धक्का देकर चौराहा क्रास करने की कोशिश कर रही थी पर वाहनों के लगातार आने जाने से यह संभव नहीं हो पा रहा था।
चन्द्रभूषण ने बताया कि इसके बाद ट्रैफिक को सुचारू रखते हुए मैंने उस महिला से बात की तो उन्होंने कहा कि गोदौलिया की तरफ जाना है पर सड़क पार नहीं कर पा रही। इसपर मैंने उनका हाथ पकड़ा और गोदौलिया की तरफ सड़क क्रास कराई और उन्हें जहां तक जाना था वहां पहुंचा दिया। चंद्रभूषण ने कहा कि यह कोई पुनीत कार्य नहीं है बल्कि इंसानियत है। दिव्यांग महिला हो या कोई भी हो सिर्फ मै ही क्या सभी की ड्यूटी है कि यदि उन्हें सड़क पार करने में दिक्कत है तो उन्हें सड़क पार कराएं।
फिलहाल चंद्रभूषण के इस पुनीत कार्य की पूरे पुलिस डिपार्टमेंट में प्रशंसा हो रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।