चंदौली : सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार, डीएम व एसपी ने लोगों से की अपील 

चंदौली : सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार, डीएम व एसपी ने लोगों से की अपील
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने सकलडीहा थाने में शनिवार को क्षेत्र के संभ्रांतजनों के साथ बैठक की। इस दौरान होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

उन्होंने कहा होली पर्व पर किसी भी धार्मिक स्थल पर भीड़ एकत्रित न करें। पर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। डीजे आदि का प्रयोग न करने, किसी की इच्छा के विपरीत उस पर रंग गुलाल आदि न लगाएं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें। होली पर्व खुशियों का त्योहार है। इस अवसर पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। 

ये भी पढ़ें-  नये CP ने दि‍ये संकेत, वाराणसी में पुलि‍सिंग के इन चार आयामों पर काम करेगी खाकी

सोशल मीड़िया के दुरूपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगों को सचेत किया गया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र में भ्रमण किया। आम जनमानस/व्यापारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोगों से आगामी पर्वों को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा सभी प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिगं, सैनेटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story