नये CP ने दि‍ये संकेत, वाराणसी में पुलि‍सिंग के इन चार आयामों पर काम करेगी खाकी

नये CP ने दि‍ये संकेत, वाराणसी में पुलि‍सिंग के इन चार आयामों पर काम करेगी खाकी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद बनारस के पहले पुलिस कमिश्नर (CP) बने ए सतीश गणेश ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मीडिया से औपचारि‍क मुलाकात में काशीवासियों के लिए पुलिसिंग के चार आयाम तय किए हैं, जिनपर आने वाले दिनों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली कार्य करते हुए दिखेगी।

CP ए सतीश गणेश ने कहा कि हम बेहतर टीम वर्क के साथ काशी की जनता को पीपुल फ्रेंडली, रिज़ल्ट ओरिएंटेड, एफिशिएटिंग और स्मार्ट पुलिसिंग देने जा रहे हैं। 

वाराणसी के प्रथम पुलि‍स कमि‍श्‍नर बनाये जाने पर ए सतीश गणेश ने मुख्‍यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ और प्रदेश सरकार को धन्यवाद दि‍या है। पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि वाराणसी प्रदेश के महानगरों सबसे महत्वपूर्ण नगर है इसके कई कारण है, जैसे ये बाबा विश्वनाथ की नगरी है और यहां श्रद्धालु देश के कोने कोने और वि‍देशों से भी आते हैं क्योंकि ये आस्था का एक बड़ा केंद्र है। 

उन्‍होंने आगे कहा कि‍ बनारस पूर्वांचल में व्यापार का एक बहुत बड़ा केंद्र है और देश के प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है। साथ ही ऐतिहासिक और पौराणिक रूप से काशी को अभिजात्य वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाला शहर माना गया है। ऐसे में जो नई पुलिस प्रणाली हमें यहां लागू करनी है वो अपने आप में एक बहुत मत्वपूर्ण कार्य और महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी है, जो मुझे मिली है। साथ ही बहुत सारे वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती भी लगातार हो रही है, जिसके चलते मुझे पूरा विश्वास है कि हम शीघ्र ही कमिश्नरेट प्रणाली को धरातल पर लागू करने के साथ ही जो भी जरूरी कदम हैं उसे शीघ्रता से उठाएंगे। 

पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश ने कहा कि आधारभूत संरचनाएं हमें क्रिएट करनी है। कई लीगल ऑर्डर हमें डालने हैं, ऑफिसर्स की ट्रेनिंग हमें करवानी है साथ ही विभिन्न अधिकारियों के बैठने की और उनके ऑफिस के क्रिएशन की बात भी है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमें बहुत कम समय में बहुत सारा काम करना है। हम अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर एक टीम भावना के साथ काम करेंगे। मुझे पूरी उम्मीद और विशवास है कि जो अधिकारी यहाँ पर मेरे साथ तैनात किए गए हैं। काफी अनुभवी हैं और पूर्व में कई जनपदों में उन्होंने अच्छे कार्य किए हैं। काशी की जनता को हम पीपुल फ्रेंडली पुलिसिंग, रिज़ल्ट ओरिएंटेड पुलिसिंग, एफिशिएटिंग पुलिसंग और स्मार्ट पुलिसिंग देंगे। हमारी पुलि‍सिंग इन्‍हीं चार आयामों पर कार्य करेगी।

देखें वीडि‍यो

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story