क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ने थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाया सघन कांबिंग अभियान

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र देवरी जंगल में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन काबिंग की गयी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों की अभिसूचना का संकलन किया गया।
 

मिर्जापुर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र देवरी जंगल में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन काबिंग की गयी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों की अभिसूचना का संकलन किया गया।
 
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को देखते हुए मंगलवार को शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस एवं पीएसी बल के साथ सघन काबिंग की गयी। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र देवरी जंगल में काबिंग की गयी। 

इसी क्रम में थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा नौडीहा, जाफर खानी, भोकरौध व प्रभारी निरीक्षक लालगंज व चौकी प्रभारी संतनगर द्वारा पुलिस बल के साथ सिरसी जंगल में कांबिंग कर संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी। जनता से जनसंवाद कर स्थानीय समस्याओं के बारे मे जानकारी की गयी।

ये भी पढ़ें- मणि‍कर्णि‍का महाश्‍मशान पर पंचतत्‍व में वि‍लीन हुए नक्‍सली हमले में शहीद धर्मदेव, पि‍ता ने दी मुखाग्‍नि