पटना और आनंद विहार टर्मिनल के बीच 30 मार्च से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन NTPC परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
चंदौली। पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल भर्ती बोर्ड की ओर से संचालित एनटीपीसी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यथिर्यों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 03297/03298 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल का परिचालन दिनांक 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा। 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 30 मार्च से 07 अप्रैल तक जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी। एन.टी.पी.सी. अभ्यर्थियों के साथ-साथ होली पर्व के बाद वापसी यात्रा के लिए भी यह परीक्षा स्पेशल अतिरिक्त सुविधा प्रदान करेगा।
गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल दिनांक 30.03.2021 से 07.042021 तक प्रतिदिन पटना से 21:00 बजे खुलेगी तथा यहां से यह गाड़ी 21:30 बजे तारेगना, 21:50 बजे जहानाबाद, 23:30 बजे गया, 00:30 अनुग्रह नारायण रोड, 00:50 बजे डेहरी ऑन सोन, 01:10 बजे सासाराम, 01:42 बजे भभुआ रोड, 03:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 06:30 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर रुकते हुए 18:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- वाराणसी में खेली गयी समरसता की होली, मुस्लिम महिलाओं ने लगाया एक दूसरे को गुलाल
वापसी में गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31.03.2021 से 08.04.2021 तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 21:30 बजे खुलकर 05:00 बजे कानपुर, 07:40 बजे प्रयागराज, 10:40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11:45 बजे भभुआ रोड, 12:18 बजे सासाराम, 12:35 बजे डेहरी ऑन सोन, 12:51 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 14:30 बजे गया, 15:20 बजे जहानाबाद, 15:40 बजे तारेगना तथा 17:00 बजे पटना पहुंचेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 तथा साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।