चंदौली : अलग-अलग घटनाओं में कोटेदार समेत दो की मौत

जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार की रात धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर में मारपीट में महिला की मौत हो गई। वहीं बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में गुरुवार को कोटेदार का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। 
 

चंदौली। जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार की रात धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर में मारपीट में महिला की मौत हो गई। वहीं बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में गुरुवार को कोटेदार का शव संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। 

पहली घटना धीना थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव की है। यहां बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले से रंजिश चल रही थी। मामला थाने भी पहुंचा था। हालांकि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बुधवार की रात दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक पक्ष से बबुनी देवी (55) के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जबकि पुत्र जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें-  वाराणसी ट्रैफिक पुलिस का जवान दिव्यांग भिखारी के लिए बन गया फरिश्ता, हो रही प्रशंसा 

 दूसरी घटना बलुआ थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है। धानापुर ब्लाक के गजेंद्रपुर गांव के कोटेदार रामचंदर बिंद (50) सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़े मिले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस उन्हें लेकर चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी मूर्ती देवी समेत पुत्र-पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।