विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र बिसेन ने जिला जज के यहां डाला रिवीजन, स्पेशल सीजेएम ने खारिज की थी 156-3 की याचिका

विश्व वैदिक सनातन संघ (Vishwa Vedic Sanatan Sangh) के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन (President Jitendra Singh Bisen) ने मंगलवार को अपने अधिवक्ताओं के जरिये जिला जज (District Judge) के यहां रिवीजन (revision) दाखिल किया है। यह रिवीजन उस याचिका का है जिसे स्पेशल सीजेएम (Special CJM) ने खारिज (rejected) किया था। जितेंद्र सिंह बिसेन ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Intejamiya Masajid Committee) के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन (Joint Secretary SM Yasin) के विरुद्ध 156-3 सीआरपीसी (156-3 CrPC) में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। फिलहाल कोर्ट ने इस सम्बन्ध में 23 जून की तारीख दी है। 
 

रिपोर्ट : नोमेश कुलदीप 

वाराणसी। विश्व वैदिक सनातन संघ (Vishwa Vedic Sanatan Sangh) के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन (President Jitendra Singh Bisen) ने मंगलवार को अपने अधिवक्ताओं के जरिये जिला जज (District Judge) के यहां रिवीजन (revision) दाखिल किया है। यह रिवीजन उस याचिका का है जिसे स्पेशल सीजेएम (Special CJM) ने खारिज (rejected) किया था। जितेंद्र सिंह बिसेन ने अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Intejamiya Masajid Committee) के ज्वाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन (Joint Secretary SM Yasin) के विरुद्ध 156-3 सीआरपीसी (156-3 CrPC) में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। फिलहाल कोर्ट ने इस सम्बन्ध में 23 जून की तारीख दी है। 

यह भी पढ़ें : वाराणसी : सरायनंदन में टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक 

इस सम्बन्ध में जितेंद्र सिंह बिसेन के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि  अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमिटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी के विरुद्ध 156-3 की एक याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने दायर की थी। यह याचिका स्पेशल सीजेएम के यहां दायर की थी, जिसे पोषणीयता के आधार पर खारिज कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें : बनारस के सुंदरपुर में पन्ने के ठेले पर लगा है पुदीने का बागीचा, हर आने-जाने वाले को करता है आकर्षित 

उन्होंने बताया कि इसपर आज एक रिवीजन हम लोगों ने जिला जज के यहां दाखिल किया है। जिला जज साहब बाहर हैं तो उन्होंने इस मामले को एडीजे सेकेण्ड के यहां रेफर कर दिया था लेकिन उन्होंने कहा कि जिला जज 23 जून को आएंगे उसी दिन सुनवाई होगी। केस की पोषणीयता पर उसी दिन सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें : वाराणसी : लालपुर-पांडेयपुर में देर रात ट्रक ड्राइवर और खलासी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली