शास्त्री घाट पर विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा- लोकतंत्र पर भीड़तंत्र को नहीं होने देंगे हावी
रिपोर्ट : नोमेश कुलदीप
वाराणसी। वरुणा नदी स्थित शास्त्री घाट (Shastri Ghat) पर गुरुवार को बजरंग दल (Bajrang Dal) और विश्व हिन्दू परिषद् (Vishwa Hindu Parishad) ने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया और देश विरोधी ताकतों के विरोध में प्रदर्शन (protest) किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम लोकतंत्र (Democracy) पर भीड़तंत्र (mob system)को हावी नहीं होने देंगे। इस दौरान उन्होंने एसीएम फोर्थ अंशिका दीक्षित को राष्ट्रपित को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा और देश में बढ़ रही इस्लामिक कट्टरता पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंसा कर माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस और प्रशासनिक महकमा सख्ती के साथ पेश आए।
कल पड़ने वाले जुमे को लेकर वाराणसी पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। LIU की टीम अतिरिक्त सतर्कता के साथ मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त कर रही है। साथ ही वाराणसी पुलिस भी लगातार धर्मगुरुओं और मस्जिदों के इमामों से संवाद कर शान्ति बनाने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी : देर रात तुलसी घाट पर नहा रहा युवक डूबा, NDRF कर रही शव की तलाश
विश्व हिंदू परिषद के महानगर सह मंत्री आनंद कुमार पांडेय ने कहा कि 'हमारी सनातन परंपरा पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। हमारे देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है। लोकतंत्र पर भीड़तंत्र को हावी करने का प्रयास किया जा रहा है। नूपुर शर्मा तथ्यात्मक बात कह रही हैं तो उनका सिर कलम करने की धमकी दी जा जा रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी : मालवीय मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन हमने अफसरों को सौंप कर मांग की है कि धार्मिक कट्टरता पर सख्ती के साथ रोक लगाई जाए। उपद्रवियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई कर उन्हें पनपने का अवसर न दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हम नूपुर शर्मा के उस बयान का खंडन करते हैं जो उन्होंने बिना तथ्य के कहे हैं।
देखें तस्वीरें





