काशी में पीएम मोदी की जनसभा में जुटेंगे 10 हजार लोग, मंडलायुक्त ने निरीक्षण कर परखी तैयारी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र आने वाले हैं। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेंहदीगंज में उनकी जनसभा होने वाली है। इस दौरान पीएम विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। ऐसे में पीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को मेहंदीगंज पहुँचकर रिंग रोड किनारे स्थित प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण किया। .

vns

मंडलायुक्त ने सभा के लिये चिन्हित स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग करने को भी निर्देशित किया। सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के साथ ही अंडरपास पर चिपके पोस्टरों को हटाने तथा पेंट आदि कराने को भी निर्देशित किया गया।

vns
     
निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह समेत लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें कि पीएम की इस जनसभा में लगभग 10 हजार लोगों के जुटने की संभावना है। 

 

Share this story