मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को भेजा तीसरा समन

मुंबई, 02 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई पुलिस ने बुधवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग गीत मामले में तीसरा समन जारी किया और उन्हें 5 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा गया है। इससे पहले मुंबई पुलिस कामरा को दो बार समन जारी कर चुकी है और कामरा पुलिस स्टेशन में हाजिर नहीं हुए थे।
जानकारी के अनुसार, कुणाल कामरा ने पिछले महीने खार के एक होटल में आयोजित स्टैंड अप कामेडी शो में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग गीत गाया था। इसके बाद कामरा के विरुद्ध खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। साथ ही होटल में कामेडी शो के श्रोताओं को भी पुलिस समन जारी कर उनका बयान दर्ज कर रही है। कुणाल के श्रोताओं में मुम्बई का एक बैंकर भी था। वह हाल ही में तमिलनाडु और केरल के दौरे पर थे। इस बीच पुलिस ने उन्हें भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। मामले में गवाही देने के लिए उन्हें मुंबई लौटना पड़ा था। कुणाल कामरा ने आज अपने ट्वीट में उस बैंकर से माफी मांगी है और कहा है कि वह उसके लिए एक ट्रिप का आयोजन करेंगे।
कॉमेडियन और बॉलीवुड पटकथा लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर कॉमेडियन कुणाल कामरा के समर्थन में सामने आए हैं। ग्रोवर ने श्रोताओं से की जा रही पुलिस की पूछताछ की आलोचना करते हुए कहा कि दर्शकों को समन भेजने के बजाय मुंबई पुलिस को खुद कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। पुलिस को लोगों से पूछने की बजाय कुणाल के चुटकुलों पर खुद निर्णय लेना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव