अम्बाला के निकट मालगाड़ी की छह बोगियां बेपटरी

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। अंबाला-कालका रेलवे मार्ग पर गुरुवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। घटना लालड़ू रेलवे स्टेशन के पास की है, जहां पेट्रोल से भरी मालगाड़ी की छह बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि कोई भी बोगियों के नहीं पलटने से बड़ा हादसा टल गया। यह गाड़ी लालड़ू स्थित भारत पेट्रोलियम प्लांट में जानी थी। वहां पहले से ही एक ट्रेन होने के कारण यह ट्रेन धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। हादसे के कारण अंबाला कैंट से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में फंस गईं। इसमें लखनऊ एवं पश्चिम एक्सप्रेस सहित अन्य कई गाड़ियां शामिल थीं।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी में करीब 50 बोगी थी, जिसमें हजारों लीटर पेट्रोल भरा था। लालड़ू स्टेशन के पास अचानक ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। चालक ने ट्रेन को वहीं पर रोक दिया। इसके बाद इस मार्ग से निकलने वाली गाड़ियों को अम्बला व चण्डीगढ़के रोका गया और दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया गया। इसके बाद अंबाला रेल मंडल कार्यालय से विभागीय अधिकारी यहां पहुंचे। रेलवे ने इमरजेंसी ट्रेन मंगवाकर ट्रैक को सुचारू किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story

News Hub