पिंडरा ब्लाक में प्राचीन शिवमंदिर के जीर्णोद्धार का युवाओं ने उठाया बीड़ा, हिन्दू संगठनों से सहयोग की उम्मीद

WhatsApp Channel Join Now
जंसा संवाददाता : प्रितेश त्रिपाठी

वाराणसी। आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि को ध्यान मे रखते हुए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी मे वर्षो से किसी उद्धारक की बाट जोहते पिण्डरा ब्लाक के थानेरामपुर गांव स्थित पुरातन शिव मंदिर की साफ सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य गाँव के ही सामाजिक कार्यकर्ता पंकज चौबे और उनके वृद्ध पिता धर्मराज चौबे ने उठाया है।

गांव वालों के अनुसार यह शिवमन्दिर बनारस के सबसे बङे ज्योतिषाचार्य पंडित रामप्रसाद चौबे द्वारा 18वीं सदी मे स्थापित किया गया था। वर्षो से किसी उद्धारक की बाट जोहते पिण्डरा ब्लाक के थानेरामपुर गांव स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर की मरम्मत व साफ सफाई का अभियान का कार्य गाँव के शिवभक्त पंकज चौबे ने पिछले पन्द्रह दिनों से अपने पिता धर्मराज चौबे और मित्र आनंद पाण्डेय के साथ प्रारंभ किया है।

 

गांव के ही निवासी आनंद पाण्डेय बताते है कि मंदिर पूरब मुखी है और 7 मीटर लंबे और 5 मीटर चौड़े चबूतरे पर बना है। मंदिर का निर्माण पुरानी ईंट से हुआ है। मंदिर में पहुंचने के लिए पांच सीढि़यां बनी हुई हैं। ये मंदिर दो हिस्सों गर्भगृह और मंडप में बंटा है। गर्भगृह वर्गाकार है और यहां शिवलिग स्थापित है।  मंदिर का शिखर गुंबद के आकार का है। मंदिर बनारसी वास्तुकला से बनी है जो बताती है अतीत में हमारी बनारसी  कला कितनी समृद्ध और उच्च कोटि की थी।

उन्होंने बताया कि हम लोगो ने कई हिन्दू संगठनों से मन्दिर के पुनः निर्माण के लिए सहयोग राशि मांगी हुयी है पर अभी तक सहयोग राशि का सिर्फ आश्वासन मिला है। सफाई अभियान में जुटे आशीष कुमार मिश्रा,अथर्व त्रिपाठी,श्रीकांत चौबे,देवेश पाण्डेय,हिमांशु पाण्डेय मंदिर की दुर्दशा को लेकर दुखी हैं। 

वो चाहते है सरकार इसका जीर्णोद्धार करवाए। पंकज चौबे व मन्दिर के पुजारी महन्त श्री धर्मराज चौबे कहते है मन्दिर का नव निर्माण सरकार और समाजिक संगठन के लोगों को मिलकर करना चाहिए हमे इनसे सहयोग की अपेक्षा है, दोनों के सहयोग से ही इस प्राचीन और अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है। पंकज चौबे और श्रीकांत चौबे ने अपने जमापूजी मे से तन मन धन से लगाकर मन्दिर के जीर्णोद्धार का कार्य कर रहे है। ताकि निकट शिवरात्रि मे बाबा का भव्य श्रृंगार हो सके।

Share this story