ग्रामीण स्‍वयं सहायता समूह की महि‍लाएं बनेंगी आत्‍मनि‍र्भर, तैयार करेंगी VDA के लि‍ये स्‍टेशनरी के सामान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण में हर महीने बड़ी मात्रा में फाइल कवर, फाइल पैड इत्यादि स्टेशनरी सामानों की आवश्यकता विभागीय कार्यों के लिए होती है। विभागीय कार्यों के साथ इन वस्तुओं की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दूहन ने एक नई पहल की है, जिसके माध्यम से अब विकास प्राधिकरण में इन स्टेशनरी सामानों की आपूर्ति ग्राम गंगापुर, पिंडरा वाराणसी स्थित स्वयं सहायता समूह बजरंग बली महिला ग्राम संगठन की महिलाएं करेंगी। 

इस अभिनव पहल से जहां प्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामानों का विक्रय होगा। वहीं अप्रत्यक्ष रूप से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक लाभ भी होगा जो मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम होगा।  

पहले इस प्रकार के समस्त स्टेशनरी के सामानों की आपूर्ति जेम पोर्टल/ खुले बाज़ार के माध्यम से न्यूनतम दर पर कराई जाती थी।

इस संबंध में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम गंगापुर, पिंडरा वाराणसी स्थित स्वयं सहायता समूह बजरंग बली महिला ग्राम संगठन को न्यूनतम प्रतिस्पर्धी दर पर आपूर्ति प्राप्त करने हेतु 10,000 इकाई का पहला आर्डर दिया गया है।

Share this story