वीडीए ने दशाश्वमेध, मुगलसराय व सिकरौल वार्ड में अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा वार्ड दशाश्वमेध एवं मुगलसराय में अवैध प्लाटिंग और वार्ड सिकरौल में किए गए अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस दौरान वीडीए उपाध्यक्ष मौजूद रहीं।

उपाध्यक्ष के नेतृत्व में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा आज अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। दशाश्वमेध वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-दरेखू में प्रदीप, विकास एवं संदीप (नीलगिरी प्राइवेट लिमिटेड) द्वारा लगभग 35 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-रोहनिया पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। 

इसके अलावा दशाश्वमेध वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-बलिरामपुर में आशुतोष कुमार प्रभाकर (AQUA HIGHT RESIDENTIAL PROJECT, VARANASI) द्वारा लगभग 05 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-रोहनिया पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। इस दौरान ज़ोनल अधिकारी परमानन्द यादव एवं वीरेंद्र प्रताप मिश्रा (क्षेत्रीय ज़ोनल),  सहायक अभियंता चन्द्रभान दीक्षित, अवर अभियंता पीएन दुबे (क्षेत्रीय अवर अभियंता), रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी, हीरालाल गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह यादव एवं आनंद कुमार अस्थाना उपस्थित रहे।

वहीं मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-बहादुरपुर, मढ़िया (बहादुरपुर रोड के निकट) थाना-मुगलसराय में सोहन पटेल व अन्य द्वारा लगभग 80 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-मुगलसराय पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। अवैध विकासकर्ता के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में एफ़आईआर दर्ज करने के लिए संबन्धित थाने को तहरीर दी गयी। इस दौरान उपाध्यक्ष स्वयं अभियान के पर्यवेक्षण के लिए ध्वस्तीकरण कार्रवाई स्थल पर उपस्थित रहीं।
इसके अलावा ज़ोनल अधिकारी देवचन्द्र राम (क्षेत्रीय ज़ोनल), रंजना अवस्थी, चन्द्रभानु एवं अनिल दुबे, अवर अभियंता आरके सिंह (क्षेत्रीय अवर अभियंता), धन्नी राम एवं अनिल सिंघल मौजूद रहे। 

सिकरौल वार्ड के अंतर्गत वरुणा कॉरिडोर के समानान्तर स्थित हरित पट्टी क्षेत्र में पीडबल्यूडी कॉलोनी की पीछे एवं सूर्या होटल के पीछे के भाग में निर्मित लगभग 250 मीटर अवैध बाउंड्रीवाल/अतिक्रमण एवं सूर्या होटल की पीछे स्थित अवैध बाउंड्रीवाल जिसकी कुल लम्बाई लगभग 300 मीटर थी, जिसे संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना-कैंट पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। 

इस दौरान ज़ोनल अधिकारी परमानन्द यादव एवं वीरेंद्र प्रताप मिश्रा (क्षेत्रीय ज़ोनल), सहायक अभियंता चन्द्रभान दीक्षित, अवर अभियंता पीएन दुबे (क्षेत्रीय अवर अभियंता), रामचन्द्र, प्रमोद कुमार तिवारी, हीरालाल गुप्ता, सुरेन्द्र सिंह यादव एवं आनंद कुमार अस्थाना मौजूद रहे।

Share this story