वात्सल्य सोसाइटी ने बनारस की मॉडल्स का कराया मुफ्त आई टेस्ट

वात्सल्य सोसाइटी ने बनारस की मॉडल्स का कराया मुफ्त आई टेस्ट

वाराणसी। वात्सल्य सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को रश्मि नगर लंका स्थित चाँद चश्मा घर में डॉ एसएस खुराना (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बनारस की सभी मॉडलों के आँखों की जाँच व मुफ्त चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया।

इस अवसर पर कुल 35 मिस एण्ड मिसेज मॉडलों के आंखों का परिक्षण नेत्र विशेषज्ञ डॉ एसएस खुराना ने किया। डॉ खुराना ने बताया की ज्यादातर मॉडल्स में नजदीक की नजर कमजोर, सर दर्द की शिकायत थें। ये सब लक्षण मोबाइल के ज्यादा उपयोग करने से होता है। उन्होंने सलाह दी कि मोबाइल को अंधेरे में, लेट के ना इस्तेमाल करें।

इस अवसर पर संगीता खुराना ने सभी मॉडलों को चश्मा वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मृति मिश्रा, श्रद्धा श्रीवास्तव, वन्दना सिंह, सपना सिंह राजपुत, अनुपमा सिंह, डा. अनिता राय, नीतु सिंह, मानसी, प्रियदर्शीनी, समिक्षा केशरी, सोनल शर्मा आदि मौजूद लोग मौजूद रहे।

2

1

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story