वाराणसी : सारनाथ पुलिस के हत्थे चढ़ी तीन वांछित महिला अभियुक्त, ट्रेन में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर करती थी चोरी

Arrasted

वाराणसी। अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान सारनाथ थाना पुलिस ने बुधवार को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी करने वाली 3 वांछित महिला अभियुक्तों  को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिला अभियुक्तों के कब्जे से  कुल 60 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया। 

सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बुधवार की सुबह रेलवे स्टेशन सारनाथ पर पुलिस के पहुंचने पर कुछ महिलाएं पुलिस वालों को आता देखकर चौक गई और वहां से जल्दी-जल्दी जाने भागने का प्रयास करने लगी। तभी शक के आधार पर महिला कांस्टेबल द्वारा उनको घेरकर रोका गया और  पूछताछ किया और उनकी तलाशी ली।  जिस दौरान उनके कब्जे से कुल 60 ग्राम नशीला  पदार्थ बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान महिला अभियुक्तों ने बताया कि, वह सभी रेलवे स्टेशन/ट्रेन पर रहती हैं तथा यात्रा करने वाले लोगों से घुलमिल जाती हैं और चुपके से खाने-पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें खिला देती हैं। जब वो बेहोश हो जाते हैं तो उनका सामान चोरी कर लेती  हैं। पुलिस ने महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर  रही है।


 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला अभियुक्तों के नाम ज्ञानती देवी (45), फूल कुमारी उर्फ पायल (25), प्रिया निवासी (24) गोरखपुर है। बता दें कि, गिरफ्तार महिला अभियुक्तों पर पहले से ही गोरखपुर, रायबरेली जिले के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल दिनेश यादव, कॉन्स्टेबल सुधीर कुमार, महिला कॉन्स्टेबल नीलम यादव, महिला कॉन्स्टेबल सारिका गौड़ ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story