वाराणसी : स्काउट-गाइड के छात्राें ने मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक 

Scout

वाराणसी। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वधान में डॉ विनोद कुमार राय जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी के निर्देशन में श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इण्टर कॉलेज वाराणसी में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई।

 रैली के संयोजक डॉ रमाकान्त मिश्र जिला कोषाध्यक्ष/प्रधानाचार्य श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इण्टर कॉलेज वाराणसी एवं डॉ प्रमोद कुमार मिश्र पूर्व शिक्षक विधायक ने मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विद्यालय परिसर से नाटी इमली चौराहा, राणी सती मंदिर, रामकटोरा चौराहा, पिपलानी कटरा से होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आकर संपन्न हुई। 

मतदाता जन जागरूकता रैली में स्काउट गाइड ने ठाना हैं, वोट डालने जाना हैं। वोटर लिस्ट में नाम लिखवाए, वोटर कार्ड सभी बनवाएं। घर-घर अलख जगायेंगे। वोट डालकर जरूर आएंगे इत्यादि नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक। 

मतदाता जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से बसंत कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार सिंह, वंदना चौबे, मनराज यादव, अमर श्रीवास्तव, राकेश गोस्वामी, प्रशांत कुमार तिवारी, आशीष पाठक, अंश बहादुर टीम सहयोगी इत्यादि विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन आयुक्त स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन आनंद शंकर पाण्डेय स्काउट प्रभारी ने किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story