वाराणसी : पहड़िया स्थित चंद्र कमल वाटिका में लगी ऊनी कपड़ों की सेल, सस्ते दामों में उपलब्ध हैं हर उम्र के स्वेटर और जैकेट्स

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ठंड का महीना शुरू होते ही लोग जैकेट्स, स्वेटर और गर्म ऊनी कपड़े खरीदने के लिए बाज़ारों में निकलते हैं। ऐसे में कई साड़ी दुकाने आकर्षक ऑफर भी लगाती हैं। इसी क्रम में वाराणसी के पहाड़िया स्थित होटल सुरभि के पास स्थित चंद्र कमल वाटिका में लगी ब्रांडेड वूलेन गारमेंट्स मेला आप के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस मेले में काम दाम में अच्छी क्वालिटी के ऊनी वस्त्र मौजूद हैं। 

भदोही

इस सेल के आयोजक ने बताया कि मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर और लुधियाना की कई कंपनियों के माल यहाँ इस मेले में डायरेक्ट सेल के माध्यम से बेचे जा रहे हैं। यहां बिनाई किया हुआ ब्रांडेड वूलेन कपड़ा 1000 से 1500 के रेट में मिल रहा है। इसके अलावा यहाँ लुधियाना ब्रांड ऊलेन कपड़े 200 से 350 की रेंज में उपलब्ध हैं। 

भदोही

सेल आयोजकों के अनुसार यहाँ लेडीज़ ऊलेन कुर्ती, फैंसी टॉप, प्लाज़ो, लेगी, कार्डिगन, लांग कोटि, जैकेट्स, स्वेटशर्ट, स्टोल,  शाल और लोई के अलावा जेंट्स जैकेट, स्वेटर, पुलोवर, हाफ स्वेटर, इनर, लोवर, ट्रैक सूट आदि मौजूद है। इसके अलावा बच्चों के लिए भी काफी वैरायटी सस्ते दाम में उपलब्ध है। 

आयोजकों ने सभी से इस सेल के आखिर के 3 दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को बताये गए स्थान सुरभि होटल और पेट्रोल पंप के बीच में स्थित चंद्र कमल वाटिका, पहाड़िया में आएं और इस सेल में मुनाफे का सौदा करेंगे।

देखें वीडियों

Share this story