वाराणसी : भरथरा मौर्या बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का रोहनिया विधायक ने किया शिलान्यास 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने शनिवार को अपने विधानसभा के ग्राम पंचायत भरथरा मौर्य बस्ती में 6.9 लाख रुपए लागत से बनने  वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पूर्वांचल विकास निधि योजना अंतर्गत बनने वाले इस सड़क कार्य को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाया जाएगा।

विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह ने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा कराएं। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विपिन पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महामंत्री आलोक पांडेय, राजेश मौर्या व ग्राम प्रधान मनोज के साथ काफी संख्या में ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे।

Share this story