वाराणसी के प्रोफेसर टी.एन. सिंह दोबारा विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में चुने गए, कहा- यह संपूर्ण शिक्षक समुदाय का सम्मान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डायरेक्टर,आईआईटी पटना एवं पूर्व कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी प्रोफेसर टी.एन .सिंह ने एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में चयनित होकर पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है व भारतीय प्रतिभा को  स्थापित किया है। प्रोफेसर टीएन सिंह ने कहा कि यह संपूर्ण  शिक्षक समुदाय का सम्मान है।

यूएसए स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अकैडमी रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड में पूरी दुनिया के 2% सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी करता है। सूची में एक बार दोबारा प्रोफेसर टी.एन .सिंह चयनित हुए हैं पिछले वर्ष भी आप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में चयनित हुए थे। 

यह जानकारी प्राप्त होते ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिवार एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों में खुशी की लहर पैदा हो गई। सभी ने प्रोफेसर सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर संतोष कुमार विभागाध्यक्ष, एसोसिएट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ रणधीर सिंह, डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भैरो तालाब वाराणसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार राय, प्रबंधक तोयज कुमार सिंह व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ संबंध शिक्षक एसोसिएशन की संपूर्ण कार्यकारिणी और समस्त महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त की है।

Share this story