ऐढ़े रिंग रोड से डरा धमका के लूटी थी राहगीर की बाइक और मोबाइल, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 23 -24 जनवरी की रात ऐढ़े रिंग रोड पर राहगीर से बाइक, मोबाइल और पैसे की छिनैती करने वाले चारा अभियुक्तों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गए चारों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है, फिलहाल पुलिस इन चारों को जेल भेजने की करवाई शुरू करते हुए इनके अन्य साथियों की तलाश में लग गयी है। 

इस सम्बन्ध में लालपुर-पांडेयपुर थाने पर जानकारी देते हुए बताया कि बीती 23 -24 जनवरी की रात ऐढ़े गाँव रिंग रोड पर 6 शातिरों ने मिलकर एक राहगीर को डरा धमकाकर उसकी स्प्लेंडर बाइक, तीन मोबाइल और 900 रुपये की छिनैती की थी।  इस सम्बन्ध में भुक्तभोगी द्वारा थाने पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया था। 

इस सम्बन्ध में थाने की टीम इन अपराधियों को पकड़ने के लिए लगायी गयी थी।  इसी क्रम में आज तड़के थाना लालपुर-पांडेयपुर की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 3 लड़के लूटी हुई मोटरसाइकिल के साथ रिंग रोड की तरफ जाने वाले हैं।  इसपर विश्वास करते हुए पुलिस टीम रिंग रोड अंडरपास के पाद पहुंचकर मोटरसाइकिल का इंतज़ार करने लगी। 

सीओ ने बताया कि कुछ ही देर में एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आते दिखे लेकिन हमें देख के वो गाडी मोड़कर भागने लगे जिसपर वो गिर गए।  इस दौरान एक युवक भाग निकला वहीं दो युवकों द्वारा बताया  कि दो साथी और आने वाले हैं।  कुछ ही  देर में दो युवक और आये तो उन्हें भी पकड़ लिया गया। 

पकडे गए शातिरों ने अपना नाम राहुल यादव निवासी खानपुर मगरहुआ, थाना चौबेपुर, रंजन त्रिपाठी निवासी सोयेपुर लेंन नंबर 4 ओमनगर कालोनी, थाना लालपुर-पांडेयपुर, चंचल सिंह निवासी सीठूपुर थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर और कुश चौबे निवासी भक्ति नगर थाना लालपुर-पांडेयपुर बताया। सीओ ने बताया कि इनके दो साथी वैभव और विभांशु फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। 

सभी ने पूछताछ में बताया कि उस रात तीन लोगों ने रैकी की फिर तीन लोगों ने डरा धमका के मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे छीने थे। इन्हे पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर संतोष कुमार यादव, सब इंस्पेकटर राजकुमार पांडेय, सब इन्स्पेक्टर प्रदीप यादव, सब इन्स्पेक्टर आदित्य कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल नीरज कुमार और कांस्टेबल पंकज कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।

Share this story