वाराणसी : अब 15 जून को होगी नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक

वाराणसी : 15 जून को होगी नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक

वाराणसी। कार्यकारिणी सदस्यों के हंगामे के बाद स्थगित नगर निगम की बैठक अब 15 जून को होगी। यह बैठक शहरी हुए गांवों के विकास को लेकर अहम बताई जा रही है, क्योंकि 90 वार्डों और नगर निगम सीमा में शामिल 86 गांवों के विकास की रुपरेखा तय की जाएगी। 

उपसभापति नरसिंह बाबा ने बताया कि बैठक स्थगित करने का अधिकार महापौर को है। बुधवार को कार्यकारिणी की बैठक में पास प्रस्तावों को लागू नहीं किए जाने पर पार्षदों ने हंगामा शुरु कर दिया था। हंगामें के बीच महापौर ने बैठक को स्थगित कर दिया था। 

कुछ पार्षद अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए थे। महापौर ने नगर आयुक्त को समस्याओं के निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story